Header Ads

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC -RAS)- Pre-Results में (Gen) जनरल से ज्यादा गयी OBC की कटऑफ

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC -RAS) में जनरल से ज्यादा गयी OBC की कटऑफ : पहले भी ऐसा होता आया है! पढ़े विस्तार से पूरी news 

Photo

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बृहस्पतिवार को राज्य एवं subordinate सर्विसेज के combined competitive के  (preliminary) examination 2016 के परिणाम घोषित किये ! परिणाम की लिस्ट नीचे दी गयी है आप सब भी लिंक पर जाकर देख सकते है !
परीक्षा 28 अगस्त 2016  को आयोजित की गयी थी,  परीक्षा में कुल 11,046 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं । जिनमे से अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क 94.98 अंक एवं सामान्य उम्मीदवारों की कटऑफ 78.54 ही रही जो कि तुलना में 16.44 अधिक है।


(नीचे दी गयी कट ऑफ मार्क्स तालिका देखें और कैंडिडेट्स के बाद में नीचे दिए गए परिणामो के बाद पेज नंबर 26 पर ध्यान दें) ।

जो कि आप सब RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी वेरीफाई कर सकते है ! Click here to verify
या नीचे दी गयी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कि गयी परिणामो कि .pdf देख सकते है !




इस खबर को किसी भी मीडिया ने खासतौर पर नही प्रस्तुत किया !
हिंदुस्तान टाइम्स द्वारा इसे लिखा गया पर प्रभावी ढंग से नहीं ! हिंदुस्तान टाइम्स पर कवर हुई स्टोरी का लिंक Click here

राजस्थान प्रसाशन भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है ! इससे पहले भी राजस्थान सरकार ने UPSC -2015 के 60 योग्य उम्मीदवारों(Qualified candidates) को अयोग्य घोषित करके उनको तैनाती नही दी !

किसी भी मीडिया द्वारा इसे राष्ट्रीय रूप से ना उठाना तो ऐसा लगता है कि यह सब सोची समझी चुप्पी है !

हमारा आप सभी से अनुरोध है कि इस मुद्दे पर जितना ज्यादा हो सके इस न्यूज़ को शेयर करे और ज्यादा से ज्यादा अपनी आवाज बुलंद करे !



Join India's biggest Kurmi forum Kurmi Community India for more updates : www.facebook.com/kurmiindia

No comments

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.