Header Ads

छोटे से गांव की किसान की बेटी सृष्टि पाटीदार बनाने चली है वर्ल्ड रिकॉर्ड : ढेरो शुभकामनाये

छोटे से गांव की किसान की बेटी बनाने चली वर्ल्ड रिकॉर्ड

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के छोटे से गांव पालड़ा तहसील रामपुरा की रहने वाली लड़की सृष्टि पाटीदार(23 वर्ष) वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 31 घंटे नॉन स्टॉप ड्रम बजा रही है ।


इसके पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका की एक लड़की के पास है जिसमें 24 घंटे नॉन स्टॉप ड्रम बजा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रखा है इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सृष्टि पाटीदार 22 अगस्त प्रातः 11:00 बजे से इंदौर के गांधी हाल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की शुरूआत कर चुकी है और लगातार बेहतरीन बजा रही है , जो अगले दिन यानि कि कल 23 अगस्त को शाम की 7.00 बजे तक ड्रम बजाएगी !


हम सब की दुआ सृष्टि पाटीदार के साथ में है कि वह अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड कामयाबी से पूर्ण करें और हमारी सब की दुआ के साथ-साथ आप सब भी दुआ करें कि सृष्टि पाटीदार का यह रिकॉर्ड पूरा हो !


जिस तरह लड़कियों ने रियो ओलंपिक मे रजक और कांस्य पदक जीते हैं और भारत का नाम रोशन किया है उसी तरह सृष्टि पाटीदार भी यह वल्ड रिकॉर्ड बनाकर भारत का नाम रोशन करें तथा मध्यप्रदेश का नाम रोशन करें यही दुआ हम सबकी । 💐💐💐💐💐

Join India's biggest Kurmi forum Kurmi Community India for more updates

Facebook.com/kurmiindia

4 comments:

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.