किसान की बेटी काजल पटेल ने लद्दाख चोटी पर फहराया तिरंगा
kajal patel |
मीरजापुर जिले के जमालपुर ब्लाक के हिनौतीमाफी गाँव के छोटे किसान की एनसीसी कैडेट बिटिया काजल पटेल ने समुद्र तल से 18 हजार फीट ऊंची लद्दाखी चोटी पर तिरंगा फहराकर जिले के साथ ही प्रदेश का नाम रौशन किया है। बेटी की इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। एनसीसी गर्ल्स माउंटेनियरिंग प्रतियोगिता के तहत 18 छात्राओं के दल में उत्तर प्रदेश से बनारस हिन्दू विश्वविघालय के 7 यूपी एयर स्क्वॉड्रन एनसीसी की एकमात्र कैडेट काजल पटेल को शामिल किया गया था।
लद्दाख की ऊंची चोटी पर चढ़ने से पूर्व काजल पटेल ने बीएचयू के विंग कमांडर मानव कुमारिया, जूनियर वारंट ऑफिसर सतीश कुमार व मृत्युंजय कुमार के सानिध्य में पूरी तैयारी कर रखी थी। 10 मई से 16 जुलाई तक के इस अभियान में एक जुलाई को छात्राओं का दल लद्दाख की चोटी पर पहुँचकर भारतीय तिरंगा फहराया था।
मीरजापुर के सरदार पटेल इंटर कालेज कोलना से वर्ष 2014 में इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद वाराणसी के अग्रसेन पीजी कालेज से बीएससी (मैथ) द्वितीय वर्ष की छात्रा है। बीएससी में प्रवेश लेने के समय ही काजल ने बीएचयू के एनसीसी एयरफोर्स में प्रवेश लिया।
टीम काजल पटेल |
No comments