कुर्मी समाज पर आधारित लिखे गए ध्वज गीत एवं रैली गीत : एक बार जरुर पढ़े और सुने
जागो कूर्मि क्षत्रिय महान .....
हे कूर्मि क्षत्रिय जाति महान, हे राष्ट्रधर्म धरती की शान |
हे शौर्य शक्ति के महामान, हे कर्मठ धरती के किसान |
जागो कूर्मि क्षत्रिय महान...........................................|
रघुवंश सूर्य के ज्योतिपुंज, तुम रणभेरी की महागूंज |
हे वीर शिवा के महावंश, हे लौह पुरुष के लौह अंश ||
हे इतिहासों के महासपूत, हे देश धरा के क्रांति दूत |
अपनी गौरव गरिमा को जान | जागो कूर्मि क्षत्रिय महान .............
हे शस्त्र तुम्हारा सहज धर्म, हल थाम किया है कृषि कर्म |
युग युग तक देश की शक्ति बन, तुमने ही दिश जीवन का मर्म ||
हे वशुंधरा के महाछत्र, हे इतिहासों के स्वर्ण-पत्र |
तुम देश धरा के महाप्राण , जागो कूर्मि क्षत्रिय महान ..............
अब जागो हमें करना विकास, त्यागो रूढ़ि व अंधविश्वास |
नव युग की इस नव बेला में, हमको करना स्वजाति विकास ||
नव जागृति की अब ले मशाल, जागो जागो हे नौनिहाल |
आगे बढ़ना है सीना तान, जागो कूर्मि क्षत्रिय महान
कुर्मी भाई , कुर्मियों के इस " राष्ट्रीय गीत " को अवश्य सुनें
छत्तीसगढ़ कुर्मी रैली गीत
No comments