राजेश सिंह पटेल तीस सेकंड में साबूदाने व मटर के एक दाने पर विश्व का मानचित्र उकेर कर जनपद ही नहीं प्रदेश स्तर तक अपनी कला का लोहा मनवा चुके राजेश बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्तित्व हैं l कार्यक्रम संचालन की बात हो संगीत गायन, कविता व कहानी लेखन के अतिरिक्त एक अच्छे अध्यापक भी हैं l
महज 30 सेकंड में विश्व का नक्शा बनाने, की कला का प्रदर्शन सोन महोत्सव, यूपी महोत्सव जैसे कई प्रतिष्ठित मंच पर कर चुके राजेश की इसी कला पर आधारित पुस्तक "राजेश की कला साधना" तख्तो ताज प्रकाशन इलाहाबाद से प्रकाशित हो चुकी है l इस कला हेतु इन्हें "शिवांचल रत्न सम्मान" "शिवांचल गौरव सम्मान" जिला विज्ञान क्लब द्वारा सम्मान "तख्तो ताज प्रतिभा सम्मान 2011" "ओंकारनाथ स्मृति सम्मान" सोन महोत्सव सम्मान, "साहू रत्न अलंकरण" नसीब सेवा समिति चोपन द्वारा सम्मान , रामकेश सिंह इंटर कॉलेज द्वारा सम्मान जैसे अन्य कई सम्मान से सम्मानित हो चुके राजेश की रुचि साहित्य में भी है, इनकी कविताएं व कहानियां प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में अक्सर प्रकाशित होती रहती हैं तथा कवि गोष्ठियों व कवि सम्मेलनों में भी इनकी सहभागिता रहती है ।
साहित्य के क्षेत्र में इन्हें राजस्थान से "शारदा सहित सम्मान""राजेंद्र प्रसाद सम्मान, "साहित्य गंगा सम्मान 2015" छत्तीसगढ़ से "साहित्य के सितारे साहित्य सम्मान 2013" जैसे कई सम्मान प्राप्त हो चुके हैं l
शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए इन्हें ब्लॉक व जनपद स्तर पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं, इसके अतिरिक्त उन्होंने बच्चों को पढ़ने के लिए सरल तरीके से सूत्रों पर आधारित अंग्रेजी ग्रामर भी तैयार किया है जो बच्चों को अंग्रेजी सीखने के लिए बहुत ही उपयोगी है! ग्राम दीवा पोस्ट घोरावल जनपद सोनभद्र के राजेश इस समय प्राथमिक विद्यालय बेलवनिया में प्रधानाध्यापक के रूप में तथा घोरावल के अटेवा ब्लॉक अध्यक्ष व नवोदय क्रांति के ब्लॉक मोटिवेटर पद को भी सुशोभित कर रहे हैं l
With state-of-the-art technology and experienced doctor with emotional and personalized care makes us different from other infertility centers in India.
ReplyDelete