मेडल क्वीन व आयरन गर्ल के नाम से सुविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी "निधि सिंह पटेल" ने एक बार फिर से अपने देश की प्रतिनिधित्व करते हुए अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिगं चैम्पियनशिप में जमशेदपुर में भारतीय तिरंगा लहराया। निधि ने जमशेदपुर में 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2016 तक आयोजित सुब्रतो क्लासिक अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में 57 किलोग्राम भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला करते हुए 315 किलो भार उठा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया और दूसरी सबसे शक्तिशाली महिला बनी। बेंच प्रेस में भी निधि ने 72.5किग्रा भार उठा कर दूसरा स्वर्ण भी अपने नाम किया साथ ही सबसे शक्तिशाली महिला की उपाधि भी प्राप्त किया । तीसरे स्वर्ण पदक के लिए निधि आज अपने प्रतिद्वंद्वियों से कड़ा मुकाबला करते हुए उस पर भी अपना कब्जा जमाया और तीसरी बार पुनः सबसे शक्तिशाली महिला की उपाधि भी प्राप्त किया। इस प्रकार निधि सिंह पटेल ने पावरलिफ्टिगं चैम्पियनशिप के तीनों प्रारूप में गोल्ड मेडल के साथ तीनों में ही सबसे शक्तिशाली महिला की उपाधि भी प्राप्त कर पूरे जनपद के साथ उत्तर प्रदेश और भारत का नाम रोशन किया ! जिससे पूरा जनपद अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
निधि सिंह पटेल जी के बारे में ज्यादा जानने के लिए नीचे के ब्लॉग पर क्लिक करके पढ़े Click Here http://kurmiindia.blogspot.in/2016/09/blog-post.html
No comments