हार्दिक पटेल का विरोध करने वाले नीचे लिखे विचारणीय बिंदु जरूर पढ़े एवं विचार करे
आज पुरे देश में किसान समाज सबसे ज्यादा नजरन्दाज किया गया है ।सरकार द्वारा बड़े बड़े वादे करके समाज को केवल भ्रमित किया जाता रहा है । हार्दिक को गुजरात में किसान पाटीदार समाज ने स्वयं ही अपने नेतृत्व के लिए चुना है | वह जब भी राजनीति में चाहे पदार्पण करके सत्ता में स्वयं बेहतरीन भागीदारी निभा कर गुजरात के समाज का भला कर सकते है । परंतु तब पुरे देश का किसान समाज खंडित ही रहेगा और पुनः संगठित एवं अपना हक़ मांगने की आवाज उठने में सदियाँ बीत सकती है ।
इसी वजह से छोटे सरदार हार्दिक ने पुरे देश के किसान समाज को एकजुट करने की ठानी है । एकजुट होकर अपना हक़ मिलकर संगठित होकर मांगेंगे तभी सरकारें जगेंगी अन्यथा नजरन्दाजी ही हाथ लगेगी । विरोध करने वाले भाइयो से जरूर कहना चाहूँगा कि हार्दिक भाई जिस दिन चाहे गुजरात की राजनीति में उलट पलट कर सकते है । परन्तु उन्होंने पुरे देश के किसान समाज को संगठित करने का निर्णय लिया है उनके इस नेक कदम में जितना ज्यादा हो सके अपना सहयोग करे । इसी कड़ी में लखनऊ में किसान पंचायत का आयोजन किया जा रहा है ।
लखनऊ एवं आस पास के सभी भाइयो से निवेदन है कि 22 दिसंबर प्रातः 11 बजे को लखनऊ रामधीन सिंह उत्सव लॉन, बाबूगंज लखनऊ जरूर पधारे ।
"कुर्मी कम्युनिटी इंडिया" आप सभी का तहे दिल से स्वागत अभिनन्दन
Regards: KCI
Bakwas selfish person in indian history
ReplyDelete