जाने कुर्मी समाज के पहले पद्मश्री एंव पद्मभूषण पुरस्कार सम्मानित शिक्षाविद् और वैज्ञानिक " डॉ.एसएस कटियार " जी के बारे में
एक झलक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की.. |
एक झलक छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की...
जिसे पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय के नाम से भी जाना जाता था, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय उतरप्रदेश का ही नही बल्कि पुरे भारत के टाप विश्वविद्यालयों में से एक है और इसे ये स्थान दिलाने में कोई और नहीं बल्कि पूर्व उच्च शिक्षा परिषद के चेयरमैन, कानपुर आईआईटी के पूर्व प्रोफेसर, यश भारती पुरस्कार विजेता, कुर्मी समाज के पहले पद्मश्री एंव पद्मभूषण पुरस्कार सम्मानित शिक्षाविद् और वैज्ञानिक " डॉ.एसएस कटियार " जी थे जोकि 1994 से 2007 तक के बीच में 12 वर्षो का इस विश्विद्यालय के कुलपति रहे हैं उस बीच डॉ कटियार ने विश्वविद्यालय में इंटरनेशनल लेवल की सुविधा और कोर्सेज की शुरुआत की थी। साथ साथ विश्वविद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी बहुत ही ज्यादा सुधार करके इसे टाप के विश्वविद्यालय के श्रेणी में खड़ा किया था ||
No comments