अंकित उमराव ने IES बनकर समाज का मान बढाया
अंकित उमराव ने IES बनकर समाज का मान बढाया
बिन्दकी तहसील के बुधौली गाँव के अंकित उमराव ने IES परीक्षा में देश भर में 112 रैंक हासिल की |
अंकित की प्रारंभिक कक्षा 5 तक की पढाई गाँव में ही पूर्ण हुई | साधारण किसान के परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंकित के पिता राम खेलावन उमराव खेती करते है | कक्षा 6 से 12 तक कानपूर स्थित सरदार पटेल इंटर कॉलेज कानपूर में पढाई पूरी की | इसके बाद KNIT सुल्तानपुर से बीटेक और IIT दिल्ली से एम्0 टेक किया |
अंकित ने सिविल इंजीनियरिंग में यह परीक्षा उत्तीर्ण की है |
अंकित अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को देते है |
No comments