Header Ads

IRS अक्षत वर्मा ने 303 रैंक लाकर समाज का नाम रोशन किया | हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये |

IRS अक्षत वर्मा ने UPSC 2016 में AIR-303 रैंक लाकर समाज का नाम रोशन किया | UPSC 2015 में AIR-667 रैंक पर IRS के रूप में चयनित होने बाद भी रुके नहीं | भाई अक्षत वर्मा को इस नई उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं |



फ़ैजाबाद के निवासी भाई अक्षत वर्मा ने अपनी प्राथमिक पढाई फैजाबाद के लिए एक आर्मी स्कूल से पूरी की | उन्होंने आईआईटी रुड़की से 2012 में बीटेक करने के बाद आईएएस की तैयारी शुरू कर दी थी।

IIT रूडकी से बी.टेक की पढाई के दौरान वह Beijing Jiaotong University, चीन में इंटर्नशिप भी किये है | इंजीनियरिंग करने के बाद वह मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट में असिस्टेंट इंजीनियर हो गए, जिसके साथ ही  सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए | उनके पिता फैजाबाद जिला चिकित्सालय में डॉक्टर हैं।उन्होंने बताया कि यह उनका चौथा अटेम्प था। पिछली बार 667 रैंक लाकर वर्तमान में वह आयकर विभाग में सहायक आयुक्त INCHOME TAX (ASSISTANT COMMISSIONER ) पद पर कार्यरत है |

इस नई उपलब्धि के लिए KCI(कुर्मी कम्युनिटी इंडिया ) की तरफ से हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ |



No comments

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.