Header Ads

बेटियां भी किसी से कम नहीं : रायबरेली की बिटिया रानी अंकिता पटेल ISRO में हुई वैज्ञानिक

रायबरेली की बिटिया रानी "अंकिता पटेल" इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) में वैज्ञानिक बनी है।

रायबरेली के दूरवाणी नगर, कल्लू का पुरवा रतापुर निवासी तीर्थ राज पटेल की पुत्री अंकिता शुरू से मेधावी छात्रा रही है। हाईस्कूल, इंटर में विशेष योग्यता के साथ बीटेक में पहली रैंक पाई। अंकिता के पिता तीर्थ राज पटेल वायुसेना में हैं। ताऊ आशाराम पटेल सेवानिवृत्त फार्मेसी अधिकारी आइटीआइ हैं।

आशाराम ने बताया कि भतीजी की सफलता पर उन्हें नाज है। अंकिता शुरू से ही मेधावी रही है तथा उसकी इच्छा वैज्ञानिक बनने की थी जो पूरी हो गयी है। अंकिता अभी बैंगलूरू में ही है। उसने फोन पर अपनी सफलता के बारे में बताया। पूरा परिवार उसकी सफलता से खुश है।

अंकिता का परिवार भी है एक आदर्श परिवार है | अंकिता के चचेरे भाई सुशिल कुमार पटेल आईएएस अफसर है जो कि अभी नागालैंड में डीएम है | जबकि सलिल कुमार सुल्तानपुर में SDM  और बड़े चचेरे भाई अनिल पटेल सिचाई विभाग में SDO  है |

कुर्मी कम्युनिटी इंडिया की तरफ से बिटिया रानी अंकिता पटेल को हार्दिक बधाई एवं ढेरों बधाई |


साभार  :  Dainik Jagran

एडिटर : KCI(कुर्मी कम्युनिटी इंडिया )

4 comments:

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.