Header Ads

देशभर में IAS में 204 रैंक लाकर पहली बार में ही बाजी मारी : Divyanshu Patel ने | हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये


देश को मिला समाज का एक और सितारा दिव्यांशु पटेल (राहुल ) | दिव्यांशु ने देश की सम्मानित संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में 204वीं रैंक हासिल की ।सबसे गौर करने वाली बात यह है कि दिव्यांशु ने यह अपने प्रथम प्रयास में ही कर दिखाया है |

दिव्यांशु के पिता अवधेश प्रताप वर्मा जी संस्कृत के प्रोफेसर हैं एवं माता श्रीमती नीना वर्मा जी शिक्षिका है । उन्होंने ही दिव्यांशु की मुख्य परीक्षा की तैयारी कराई। पढ़ने लिखने और लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहने का पाठ पढ़ाया, जिससे वह आज इस मुकाम पर हैं। माता -पिताजी को नमन, प्रणाम, शुभकामनाएं। उनका पुत्र वह हासिल कर सका, जो नौकरी की तलाश कर रहे हर भारतीय छात्र का सपना होता है।




दिव्यांशु इससे पहले भी UPSC द्वारा आयोजित CAPF परीक्षा में 393 रैंक लाकर ACP के लिए चयनित हो चुके है  | परन्तु IAS के लिए के प्रति उनके दृढ संकल्प के कारण उन्होंने ACP का पद को ठुकराते हुए दृढ संकल्पित होकर IAS के लिए तैयारी में जुट गए |

शिक्षा और पुरस्कार :

दिव्यांशु मूलतः अम्बेकरनगर के निवासी है | प्राथमिक शिक्षा अपने शहर अम्बेडकर नगर में लेकर,  राम मनोहर लोहिया यूनिवर्सिटी ,फैजाबाद से स्नातक करने के बाद दिल्ली आ गए | यहाँ दिल्ली यूनिवर्सिटी से एम०एड० किया | उसके बाद जे०एन०यू० से समाज शास्त्र में एम०ए० करने के बाद UGC द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित परीक्षा NET में चयनित होने के बाद पी.एच.डी. में दाखिला ले लिया |  पी.एच.डी. के साथ साथ सिविल सर्विसेज की तैयारी में लग गए और अपने पहले प्रयास में ही देश की सर्वश्रेष्ठ परीक्षा में 204 रैंक लाकर सभी को अपनी प्रतिभा का कायल कर दिया | आप एक अच्छे लेखक,प्रखर वक्ता एवं बेहतरीन खिलाडी भी है | आपकी बहुमुखी प्रतिभाओं के लिए  राजकमल प्रखर मेधा सम्मान 2011 से सम्मानित किया गया | 


उम्मीद है कि आपको आई.ए.एस. और यू.पी. कैडर मिल जाएगा।  दिव्यांशु जी डॉ. अम्बेडकर , महामानव बुद्ध और छत्रपति शाहूजी महाराज की परंपरा को आगे बढाएंगे, जोकि उनके आदर्श हैं। 
बहुत बहुत शुभकामनाएं दिव्यांशु। 




KCI (कुर्मी कम्युनिटी इंडिया )की तरफ से आपको ढेरों बधाई एवं शुभकामनाये |



No comments

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.