एसपी इंटेलीजेंस लखनऊ बनाये जाने पर दबंग IPS विक्रमादित्य सचान को बहुत बहुत बधाई |
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा IPS विक्रमादित्य सचान जी को पुलिस अधीक्षक, इंटेलीजेंस लखनऊ बनाया गया
IPS विक्रमादित्य सचान जी मूलतः कानपुर निवासी है। सचान जी 1985 बैच पीपीएस अधिकारी है। वर्ष 2005 में प्रमोशन पाकर आईपीएस बने । वह कई जनपदों में आईपीएस के रुप में ही विभिन्न प्रकोष्ठों में अपनी सेवा दे चुके है। इसके पूर्व वह एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना गोरखपुर, बरेली के अलावा पीएसी कमांडेंट आजमगढ़ और चंदौली में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर रह चुके हैं।
पूर्व में वह पुलिस अधीक्षक भदोही ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर तथा अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी कार्यकुशलता का जौहर दिखा चुके है | वह जितने अपराधियों के प्रति शख्त है उतने ही समाज के प्रति नर्म भी इसका उदाहरण उनके कार्यकाल के दौरान ही कई दफा देखने को मिलता है |
पुलिस अधीक्षक पद पर रहते हुए जहाँ एक ओर पुलिस अधीक्षक, संतकबीरनगर रहते हुए जनपद मे अपराधियो व वारंटियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रो से कुल 12 लोगों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिया, इन सभी के खिलाफ अलग- अलग अपराध के मामले में न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद भी ये अदालत में पेश नहीं हुए थे। जिन पर कार्रवाई करते हुए इन्हे गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया। वही दूसरी ओर दीपोत्सव के मौके पर बाल आश्रम जाकर बच्चों के बीच मिठाईयां और पटाखे बाटें |
निराश्रित बच्चों को दीपावली के उपहार प्रदान करते हुए एसपी विक्रमादित्य सचान और रोटरी क्लब के सदस्यगण |
share it maximum
Join India's biggest Kurmi forum Kurmi Community India for more updates : www.facebook.com/kurmiindia
No comments