Header Ads

फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के मुकेश कटियार उड़नखटोले से आये दुल्हनियां लेने

कहानियों में भी राजकुमार उड़ने वाले घोड़े पर सवार होकर राजकुमारी को ब्याहने के लिए जाता था, लेकिन अब ये कहानियां हकीकत में बदलने लगी हैं। यूं तो दुल्हन को लेने के लिए दूल्हा घोड़ी, बग्गी या फि‍र कार से बारात लेकर जाता है, लेकिन अब दूल्‍हे कहानियों की तरह उड़नखटोलों में आने लगे हैं। 


ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में देखने को मिला। कन्नौज जिले के राजूपुर गांव निवासी कन्हैयालाल कटियार के पुत्र मुकेश कटियार की शादी फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र के गांव नरसिंहपुर निवासी स्व0वीरेन्द्र सिंह गंगवार की पुत्री दीप्ति के साथ तय हुई | शादी को यादगार बनाने के लिए वर पक्ष  उड़नखटोले से बारात लेकर आये।। इस शादी को देखने के लिए नगर के गेस्टहाउस में ग्रामीण क्षेत्रों के काफी लोग आये। 

लोग का कहना था कि पहली बार जिले में कोई दूल्हा अपनी दुल्हनियां को उड़नखटोले से विदा कराने आया। शादी की सारी रस्मे आज रात में होगी और कल सुबह विदा होगी | मंगलवार को बारात आने से पूर्व शायद ही किसी ने सोचा होगा की दूल्हा आकाश मार्ग से हेलीकाप्टर पर सबार होकर आएगा| दुल्हे के हेलीकाप्टर उतरने के लिये चीनी मिल मैदान में हैलीपेड़ बनाया गया था| लोग हेलीकाप्टर वाला दूल्हा देखने के लिये सुबह से आसमान की तरफ टकटकी लगाये हुये हुये थे| शाम को 6 :30 बजे दूल्हा मुकेश जब हेलीकाप्टर से पंहुचा तो लोग देखकर दंग रह गये  |

 दूल्हा के पहुंचते ही वहां कन्या पक्ष के लोगों ने उसका स्वागत किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर की फोटो खीचने की होड़ लग गई। इस पर पायलट ने आपत्ति जताई। बताते चले कि मुकेश कटियार स्वयं में गुगरापुर के ब्लाक प्रमुख रहे हैं। उनके भाई दिनेश कटियार कन्नौज में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। कोल्ड स्टोरेज, होटल समेत कई व्यापार भी हैं।दुल्हन दीप्ति के ताऊ सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि दूल्हे के पिता बड़े व्यापारी हैं। अपने पुत्र की शादी को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी| 

No comments

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.